कक्षा-3 से कॉलेज तक के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन….

Sri Ganganagar News
ई-रक्षा प्रतियोगिता: साइबर सुरक्षा में एनसीईआरटी दे रहा ईनाम जीतने का मौका

ई-रक्षा प्रतियोगिता: साइबर सुरक्षा में एनसीईआरटी दे रहा ईनाम जीतने का मौका

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और साइबर पीस फाउंडेशन द्वारा ई-रक्षा प्रतियोगिता-2023 (E-Raksha Competition) के 5वें संस्करण की शुरुआत की जा रही है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपने ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उल्लेखनीय है कि प्रतियाेगिता में मूल्यांकन के लिए तीन दौर निर्धारित किए गए हैं। जिसमें ग्रैंड जूरी द्वारा प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष विजेताओं का चयन किया जाएगा। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को प्रविष्टियों को एनसीईआरटी और साइबरपीस फाउंडेशन पोर्टल्स पर प्रदर्शित भी किया जाएगा। साथ ही प्रमाण पत्र, ईनाम और ट्रॉफी से सम्मानित भी किया जाएगा।

बता दें कि ई-रक्षा प्रतियोगिता (E-Raksha Competition) का लक्ष्य आवश्यक सुरक्षा मानदंडों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सभी आयु समूहों के युवाओं को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने में सक्षम बनाना है। प्रतियोगिता युवा शिक्षार्थियों, शिक्षकों, स्कूल अधिकारियों और अभिभावकों को साइबर सुरक्षा अवधारणाओं का ठोस और व्यापक अनुभव प्रदान करती है, ताकि वे साइबर सुरक्षा शब्दावली, खतरों, चुनौतियों और सुरक्षा तकनीकों को समझ सकें और अपने स्वयं के सबमिशन को डिजाइन कर सकें।

अभिभावकों और शिक्षा अधिकारियों में बढ़ेगा कौशल

यह प्लेटफॉर्म प्रतिभागियों को अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने, डोमेन विशेषज्ञों के साथ सहयोग, नेटवर्क बनाने व साइबर पीस फाउंडेशन और एनसीईआरटी द्वारा आयोजित साइबर शिविरों के दौरान जटिल चुनौतियों को हल करके सीखने का अवसर भी देता है। इससे पहले ई-रक्षा 2019, ई-रक्षा 2020 और ई-रक्षा 2021 और 2022 के पिछले चार संस्करणों को भारत के सभी राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही विचारोत्तेजक, मूल्यवान और रचनात्मक प्रस्तुतियां प्राप्त हुई हैं।

प्रतियाेगिता में निःशुल्क है भागीदारी | (Sri Ganganagar News)

कक्षा 3 के छात्राें के बाद स्कूलों की सभी कक्षाओं के शिक्षक और माता-पिता अथवा देखभाल करने वाले भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, प्रतियाेगिता में भागीदारी के लिए काेई शुल्क निर्धारित नहीं है। प्रतिभागियों को विषय के साथ संरेखित एक कलाकृति (पोस्टर, बैनर), पॉडकास्ट, वीडियो, निबंध, ब्लॉग या एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाने और अपलोड करने की आवश्यकता है। प्रविष्टियां हिंदी या अंग्रेजी में भेजी जा सकती हैं।

फैक्ट फाइल

श्रेणी -1. कक्षा 3 से कॉलेज तक के विद्यार्थी
श्रेणी -2. स्कूल और कॉलेज शिक्षक
श्रेणी -3. व्यक्ति या संगठन
श्रेणी -4. माता-पिता और अभिभावक

“ई-रक्षा प्रतियोगिता-2023 में आरबीएसई तथा सीबीएसई के अलावा किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन कर सकतें हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को www.eraksha.net पर अपनी श्रेणी के अनुसार पंजीकरण करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। इसमें अन्य स्रोतों से नकल या कॉपी आदि की गई प्रविष्टियों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।”
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर