देश में कोरोना के नए मामले घटे, 2.81 लाख नए केस, 3.78 लाख हुए ठीक

Corona became a Kaal in India, for the first time around 3300 people died, 3.60 new cases came

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज) देश में कोरोना संक्रमण के गंभीर संकट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं और 3,78,741 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इस बीच छह लाख 91 हजार 211 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 78 हजार 741 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिससे रिकवरी दर 84.25 फीसदी हो गई है।

अब तक दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 076 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,81,386 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गया। सक्रिय मामले 1,01,461 कम होकर 35 लाख 16 हजार 997 हो गए हैं। इसी दौरान 4,106 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.66 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25903 कम होकर 4,70,595 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 59318 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,26,371 हो गयी है जबकि 974 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81,486 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4681 घटकर 4,41,011 हो गए तथा 34,296 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 17,00,528 हो गयी है जबकि 89 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6428 हो गयी है।

अपडेट

  • कुल नए मामले: 2.81 लाख
  • मौतें: 4,106
  • ठीक हुए: 3.78 लाख
  • कुल संक्रमित: 2.49 करोड़

कोरोना अपडेट राज्य:

कर्नाटक:

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5347 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 6,00,168 हो गयी है। वहीं 403 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 21,837 हो गया है। राज्य में अब तक 15,81,457 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 3512 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 62,783 रह गयी है। यहां 262 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21,506 हो गयी है वहीं 13,09,578 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 2103 कम होकर 50,969 रह गये हैं जबकि अब तक 2955 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4,74,899 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 2969 बढ़कर 2,10,436 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1,21,5683 हो गयी है जबकि 9372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 11553 बढ़कर 2,19,342 हो गयी है तथा अब तक 17670 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3,61,204 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 14640 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 163003 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 17546 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1439096 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 6808 घटकर 103593 रह गये हैं वहीं 797150 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 144 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11734 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 5318 घटकर 94652 रह गये हैं तथा अब तक 629741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6992 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब : सक्रिय मामले 2311 घटकर 75478 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 410332 हो गयी है जबकि 11895 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 6355 घटकर 104908 रह गये हैं तथा अब तक 9121 लोगों की मौत हुई है वहीं 638590 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 5880 घटकर 90066 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6685 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 597676 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 143 घटकर 131805 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13284 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 988341 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार: सक्रिय मामले 7397 कम होकर 75090 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3832 लोगों की मौत हुई है जबकि 572987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6777, उत्तराखंड में 4811, झारखंड में 4479, जम्मू-कश्मीर में 3149, ओडिशा में 2313, हिमाचल प्रदेश में 2324, असम में 2179, गोवा में 2099, पुड्डुचेरी में 1151, चंडीगढ़ में 635, मणिपुर में 578, त्रिपुरा में 441, मेघालय में 320, सिक्किम में 205, नागालैंड में 209, लद्दाख में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 88, अरुणाचल प्रदेश में 81, मिजोरम में 25, लक्षद्वीप में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।