दूसरे दिन भी बढ़े नये मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90 लाख के करीब

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90 लाख के करीब पहुंच गया है हालांकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की दर पांच फीसदी से नीचे हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,576 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 89.58 लाख हो गयी है। इसी दौरान 48,493 मरीज ठीक हुए , जिससे सक्रिय मामले 3502 कम होकर 4.43 लाख हो गये हैं। इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 83.83 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 585 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,31,578 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.95 और स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.58 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.47 है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1697 सक्रिय मामले कम हुए हैं जबकि केरल में स्वस्थ हाेने वालों की तादाद सर्वाधिक 7066 रही , वहीं दिल्ली में मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा 131 रही। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 81,207 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 100 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,202 हो गया है , वहीं अभी तक 16.23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.68 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 69,516 रह गये हैं जबकि 1943 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 42,558 हो गयी है। यहां 7943 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.52 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।