देखना ना भूलें, अब रोजाना रात को 9 बजे बजेगा ‘मानवता का बिगुल’

मानवता को समर्पित ‘सच कहूँ’ का नया प्रोग्राम

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। समाचारों की दुनिया बहुत अजीब हो चली है। टीआरपी की दौड़ में नैगेटिवीटी बढ़ाने वाली खबरों को तरजीह दी जा रही है और समाज को सही दिशा देने वाली खबरें, मानवता भलाई की खबरें कहीं कोनों में दबा दी जा रही हैं। लेकिन मीडिया के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले आपके अपने सच कहूँ का एक नया प्रयास है जिसका नाम है ‘मानवता का बिगुल’। सच कहूँ जो लगातार आप तक मानवता भलाई और इंसानियत की प्रेरणा देने वाली सामग्री ही प्रस्तुत करता है, रोजाना रात 9 बजे मानवता बिगुल बजाएगा और आपको बताएगा कि विश्व भर में फैले मानवता भलाई के फरिश्ते, खास तौर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी किस तरीके से अपने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आदेशों से इंसानियत के 142  कार्यों में जुटे हुए हैं।

आप भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं, ‘सच कहूँ’ संवाददाता के माध्यम से अपने किए गए मानवता भलाई कार्यों की डिटेल भेज कर। आप सभी दर्शकों से निवेदन है कि यदि आप कोई भी इंसानियत का कार्य करते हैं तो उसकी वीडियो भी जरूर बनाएं और सच कहूँ संवाददाता के माध्यम से हमें भिजवाएं। इंसानियत के प्रचार प्रसार का सिलसिला आपके सहयोग से ही संभव है तो आइए मिलकर बजाएं ‘मानवता का बिगुल’, सच कहूँ के साथ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।