कोरोना: सिंगापुर से आया नया वेरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक: केजरीवाल

Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा।

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स तुरंत बंद की जाएं। उन्होंने सिंगापुर से आए कोरोनावायरस के दूसरे वेरिएंट को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ए तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता पर काम हो। उन्होंने सरकार से अपील की कि ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।

महाराष्ट्र

सक्रिय मामले 22595 कम होकर 4,48,000 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 48,211 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,74,582 हो गयी है जबकि 1000 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82,486 हो गया है।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 78,336 घटकर 3,62,675 हो गये तथा 99,651 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,00,179 हो गयी है जबकि 87 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6515 हो गयी है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3492 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 6,03,660 हो गयी है। वहीं 476 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 22,313 हो गया है। राज्य में अब तक 16,16,092 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 6734 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 56049 रह गई है। यहां 340 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21846 हो गई है, वहीं 1320496 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले 1628 कम होकर 49341 रह गये हैं जबकि अब तक 2985 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 480458 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1118 बढ़कर 211554 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1233017 हो गई है जबकि 9481 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या 12254 बढ़कर 231596 हो गई है तथा अब तक 18005 लोगों की मौत हुई है। वहीं 13,61,204 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

पिछले 24 घंटों के दौरान 13971 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 149032 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 17817 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1462141 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

कोरोना के सक्रिय मामले 7437 घटकर 96156 रह गये हैं, वहीं 811015 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 149 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11883 हो गयी है।

मध्य प्रदेश

सक्रिय मामले 5669 घटकर 88983 रह गये हैं तथा अब तक 641254 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7069 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब

सक्रिय मामले 1862 घटकर 73616 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 418884 हो गई है जबकि 12086 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

सक्रिय मामले 5288 घटकर 99620 रह गये हैं तथा अब तक 9202 लोगों की मौत हुई है, वहीं 650932 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

सक्रिय मामले 6905 घटकर 83161 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6799 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 611955 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 245 घटकर 131560 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13431 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1007442 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार

सक्रिय मामले 5392 कम होकर 69698 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3928 लोगों की मौत हुई है जबकि 584203 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्यों में हैं ये हालात

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6934, उत्तराखंड में 5034, झारखंड में 4539, जम्मू-कश्मीर में 3222, ओडिशा में 2335, हिमाचल प्रदेश में 2382, असम में 2271, गोवा में 2152, पुड्डुचेरी में 1179, चंडीगढ़ में 641, मणिपुर में 592, त्रिपुरा में 445, मेघालय में 336, सिक्किम में 210, नागालैंड में 216, लद्दाख में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 89, अरुणाचल प्रदेश में 85, मिजोरम में 28, लक्षद्वीप में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।