एनआईए ने आतंकवादी मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

ISIS Module Case

चेन्नई (एजेंसी)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरवरी, 2022 में तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में दर्ज एक मामले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने के लिए एनआईए की विशेष अदालत में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए ने वीरवार को विशेष अदालत में चारों आरोपियों सातिक बाचा, आर आशिक, मोहम्मद ए इलाही और रहमथुल्ला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एनआईए की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह मामला इस साल 21 फरवरी को वाहनों की जांच के दौरान पुलिसकर्मी और लोगों को धमकाने और हत्या के प्रयास से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पांच आरोपी नामजद है और ये नफरत फैलाने और साजिश रचने में भी शामिल थे।

क्या है मामला:

इसके अलावा इन पर देश के एक हिस्से के अलगाव के लिए और संप्रभुता को बाधित करने के लिए और ‘खिलाफत पार्टी’ जैसे संगठन बनाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोप है। ये सभी खुद को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैसे आईएसआईएस/ दाएश, अल कायदा और श्रीलंका की नेशनल तौहीद जमात से जुड़ने का आरोप है। जिले के मयिलादुथुराई पुलिस थाने में 21 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी और 30 अप्रैल को एनआईए में इस मामले को फिर से दर्ज किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।