निशा ने लिखा सबसे अच्छा स्लोगन

Kharkhoda News
निशा ने लिखा सबसे अच्छा स्लोगन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। स्थानीय कन्या कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस (Youth Red Cross) के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निशा ने सबसे अच्छा स्लोगन लिखा। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य योगिता मलिक ने किया। प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने भाग लिया। इसमे निर्णयक मंडल की भूमिका डॉ दर्शना दहिया व डॉक्टर सीमांत, विजयदीप राठी ने निभाई। प्रतियोगिता में निशा बीसीए फर्स्ट ईयर प्रथम स्थान, पारुल बीए फाइनल ईयर दूसरे स्थान पर व तनु बीसीए फर्स्ट ईयर तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर प्राचार्य योगिता मलिक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण छात्राओं में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का है।ताकि भविष्य में छात्राओं में किसी भी प्रकार की जीजकता ना रहे। यही से आगे बढ़कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।

यह भी पढ़ें:– कार्यकारिणी में बनाए छह उपाध्यक्ष व तीन महामंत्री