पूज्य गुरु जी पर हमारा ‘अटूट विश्वास’ कोई नहीं तोड़ सकता’

faith in revered Guru ji sachkahoon

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ब्लॉकों में साध-संगत ने गाया रामनाम

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की खुशी में हिमाचल प्रदेश की साध-संगत द्वारा नामचर्चाओं का आयोजन कर गुरु महिमा का गुणगान किया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक कांगड़ा, नाहन, बांसवाला, मझीन, नगरोटा बंगवा, नगरोटा सुरियन, उना, धर्मशाला, बांगरण, इंदौरा व जयसिंहपुर में नामचर्चाएं आयोजित की गई। नामचर्चा के दौरान बढ़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर सतगुरु (Faith In Revered Guru ji) का गुणगान किया।

faith in revered Guru ji sachkahoonइससे पूर्व नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया। जिसके बाद कविराजों ने विनती भजन के साथ रामनाम का गुणगान किया। नामचर्चा में जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। आज भी हम पूज्य गुरु जी के अडोल आशिक हैं और हमारा दृढ़ विश्चास सदा अपने गुरु जी (Faith In Revered Guru ji) के प्रति बना रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।