बाल श्रमिक मिलने पर दुकानदारों को नोटिस जारी

Kairana News
बाल श्रम पर दुकानदारों को नोटिस जारी।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। बाल श्रम विभाग, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन शामली (Shamli) और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने कस्बे में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों पर तीन बाल श्रमिक काम करते पाए गए। इस पर दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।

शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Anti Human Trafficking) यूनिट के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार, बाल श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी विप्लव दीक्षित, जिला चाइल्ड लाइन से विनोद कुमार तथा वन स्टॉप सेंटर से पल्लवी टीमों के साथ में कैराना पहुंचे। टीमों ने बचपन बचाओ अभियान के तहत मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न दुकानों पर 18 वर्ष से कम आयु के तीन श्रमिक काम करते हुए पाए गए, जिस पर दुकान संचालकों को नोटिस जारी किए गए।

साथ ही, बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति शामली के सामने पेश करने की हिदायत दी गई। छापेमार कार्यवाही के चलते दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रम (Child labour) पर दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– दोराहा नहर में मिले जिंदा कारतूस, पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की शुरु