मॉनसून से पहले बाढ़ से बचाव के सभी कार्य किए जाएं सुनिश्चित: मीत हेयर

Meet Hayer
खिलाड़ियों के लिए हर जिले में दो नोडल अधिकारी नियुक्त : हेयर

नंगल (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के जल स्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Meet Hayer) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी मॉनसून सीजन से पहले राज्य में बाढ़ रोकथाम के कार्य जून महीने मुकम्मल हो जाएंगे। उन्होंने गुरुवार की शाम भाखड़ा-नंगल डैम में भाखड़ा ब्यास प्रशासनिक बोर्ड के बुनियादी ढांचे और प्रबंधन का दौरा भाखड़ा बाँध और जल भंडारण का भी निरीक्षण किया।

मीत हेयर (Meet Hayer) ने चल रहे कार्यों और भविष्य के प्रोजेक्टों बारे जानकारी हासिल की और भाखड़ा बाँध और जल भंडारण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डैम के स्तर का मुआइना करते समय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉनसून सीजन दौरान किये जाने वाले प्रबंध समय पर मुकम्मल कर लिए जाएँ। मौजूदा समय में भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1563.90 फुट था।

जल स्रोत मंत्री (Meet Hayer) ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बीते दिनों बाढ़ रोकथाम प्रबंधों का जायजा लिया गया था जिसमें उनके द्वारा दिए गए निदेर्शों के अंतर्गत विभाग द्वारा जून महीने तक आगामी मॉनसून सीजन दौरान बाढ़ के संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल स्रोत विभाग द्वारा इस बार किसानों को उनकी माँग अनुसार नहरी पानी उपलब्ध किया गया जोकि राज्य में पहली बार हुआ।

यह भी पढ़ें:– तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं खेलकूद का मैदान बनवाने की मांग हेतु सौंपा पत्र