कोरोना से जंग: देश में अब 91.54 करोड़ टीके लगाए गए

coronavirus

पिछले 24 घंटों में 18,346 नए मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने प्रत्येक नागरिक को कोविड टीका उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान में लगभग 70 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड टीका दिया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार यहां को कहा कि देश में 91.54 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 18,346 नए मामले सामने आयें हैं। कुल 2,52,902 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों के 0.75 प्रतिशत है। इसी अवधि में 29,639 कोरोना संक्रमण से उबर गये हैं। कुल तीन करोड 31लाख 50 हजार 886 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 97.93 प्रतिशत है।

कल ड्रोन के माध्यम से कोविड टीका पहुंचाने की शुरूआत की

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार प्रत्येक नागरिक को कोविड टीका उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कल पूर्वोत्तर में दूरदराज के इलाकों में ड्रोन के माध्यम से कोविड टीका पहुंचाने की शुरूआत की। यह पहल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने की है। गौरतलब है कि सरकार ने अक्टूबर के अंत तक विदेशों के लिए कोविड टीका का निर्यात खोलने की शुरूआत करने की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि देश में 70 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड टीका लगाया जा चुका है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

मराठवाड़ा में कोरोना के 73 नये मामले, तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आये तथा तीन मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र विवरण के अनुसार क्षेत्र के सभी आठ जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 15 नये मामले सामने आये और दो लोगों की मौत हुई। इसके बाद बीड में 17 मामले और एक व्यक्ति की मौत हुई है। उस्मानाबाद में 31 मामले, लातूर में पांच मामले, परभणी में तीन, जालना में दो मामले सामने आए है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नांदेड़ और हिंगोली जिलों में कोविड संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।