अब हरियाणा में पहली से 12वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के गैर मान्यता प्राप्त व अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकी तलवार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा समेत देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इस बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। पहले प्रदेश सरकार ने रोजाना कोरोना के दो हजार से अधिक मामले सामने आने पर यह निर्णय लिया है। इससे पहले पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की 30 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी थी।

कल ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा की थी रद्द

इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सीबीएसई के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया हैं। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 22 अप्रैल से तो 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन अब हालात की समीक्षा करने के बाद ही 12वीं की परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।