अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी जानेंगे खगोलीय ज्ञान

अब सरकारी स्कूलों से निकलेंगे अंतरिक्ष वैज्ञानिक, जिले के 14 स्कूलों में स्थापित की ‘एस्ट्रोनॉमी लैब’

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अब खगोलीय घटनाओं के रहस्य को आसानी से जान पाएंगे और विद्यार्थी पृथ्वी और संपूर्ण वायुमंडल सहित आकाश में होने वाली खगोलीय घटनाओं की बारीकियों को आसानी से समझ सकेंगे। इसी के अंतर्गत प्रदेशभर के 119 ब्लॉकों के 238 सरकारी विद्यालयों में ‘यजुर्वेद शाला’ खोली गई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इन यजुर्वेद शालाओं में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की जा रही है। लैब के लिए सामान व आवश्यक उपकरण स्कूलों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। सरसा जिला के 14 सरकारी विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई है। अब सरकारी स्कूलों में भी अंतरिक्ष वैज्ञानिक तैयार होंगे।

यह भी पढ़ें:– Breaking News: पंजाब में इंटरनेट सेवा इन जिलो में बंद, जल्दी पढ़ें

यह होगा फायदा

खगोल एक ऐसा शास्त्र है, जिसके तहत पृथ्वी और उसके वायुमंडल के बाहर होने वाली घटनाओं का अवलोकन किया जाता है। साथ ही विश्लेषण व उसकी व्याख्या की जाती है। यह आकाश में अवलोकन संबंधित क्रियाओं में बदलाव का अध्ययन करता हैैं। सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब बनने से विद्यार्थियों को खगोलीय गतिविधियों का अध्ययन करवाया जाएगा। इन लैबों में विशेषज्ञों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित व प्रशिक्षत किया जाएगा और यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद विद्यार्थियों को एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में बड़े संस्थानों में प्रवेश के दौरान आसानी होगी।

इन 14 स्कूलों में बन रही एस्ट्रोनॉमी लैब

सरसा जिले के 7 ब्लॉकों के 14 स्कूलों में लैब बनाई गई है। जिनमें जीएमएसएसएसएस बप्पं, जीएसएसएस साहुवाला प्रथम, जीएमएसएसएसएस डबवाली, जीजीएसएसएस डबवाली, जीएमएसएसएसएस ऐलनाबाद, जीएसएसएस धोलपालिया, जीएसएसएस रूपावास, जीएसएसएस जमाल, जीएमएसएसएसएस कालांवाली, जीएसएसएस ओढां, जीएसएसएस खारियां, जीएसएसएस बणी, जीएमएसएसएसएस सरसा व जीजीएसएसएस सरसा के नाम शामिल है।

सरकारी स्कूलों में बच्चो को बेहतर शिक्षा दी जा रही है और अब स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब बनाई जा रही है। जिससे विद्यार्थी खगोलीय घटनाओं की बारीकियों को आसानी से समझ सकेंगे। उनके विद्यालय में लैब के लिए उपकरण पहुंच चुके है और जल्द ही इन्हें एक कमरे में स्थापित किया जाएगा।
                                       – मदन मलिक, प्रधानाचार्य, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसा।

स्कूलों में पहुंचे ये उपकरण

एस्ट्रोनॉमी लैब के लिए एक स्कूल में अलग-अलग प्रकार के 25 उपकरण के 11 बॉक्स पहुंचे हैं। जिनमें जियोमेट्रिकल आॅप्टिकल बेंच, लैपटॉप प्रोजेक्टर यूनिट, लूट किट, रोबोटिक्स किट, एक्सपाइस, टैबलेट, की-बोर्ड माऊस, आॅपिटकल टेलीस्कोप, रेडियों टेलीस्कोप, सेटेलाइट रेडियों रेफ लेक्टर डिश व डिश स्टैंड, सोलर प्रोजेक्टर, आॅप्टिकल बेंच रोड, पोस्टर, सॉफ्ट बोर्ड, ब्लैक बोर्ड, वूडन टेबल, फ्लोटिंग बॉल, मोटोराइज्ड सोलर सिस्टम, न्यूटन 3डी, लॉ आॅफ मोशन, रोकेट मॉडल, हैंगिंग सोलर सिस्टम किट, टाइम जोन अर्थ ग्लोब, एस्ट्रोनॉमी स्पेस साइंस किट, टेलीस्कोप माइक्रोस्कोप साइंस किट, टेलीस्कोप मेकिंग किट, मंगलयान मॉडल मेकिंग किट, प्लांट स्फ ीयर, रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट किट, बुक केप 3डी पजल एंड गेम्स, एस्ट्रोनॉमी फ्लेक्स, एलईडी मूविंग डिस्प्ले मॉडल, एटॉमिक मॉडल आदि उपकरण शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।