अब बीमार पशुओं का घर-घर पहुंच इलाज कराएगी सरकार

Minister JP Dalal

प्रयोग के तौर पर दो मोबाइल चिकित्सालय शुरू

(Minister JP Dalal)

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। कृषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में पालतू पशुओं के स्वास्थ्य की जांच व उन्हें इलाज मुहैया करवाने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग ने मोबाईल चिकित्सालय की शुरूआत की है। इसके पहले चरण में एक्सपेरीमेंट के तौर पर दो मोबाईल चिकित्सालय शुरू किए गए हैं। जिसके तहत 2 मोबाइल वेन चलाई जा रही हैं। इस वेन में चिकित्सक उपस्थित होंगे, जो कि गांव-गांव जाकर किसानों के बीमार पशुओं का इलाज करेंगे। वे लोकनिर्माण विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

  • किसानों को अब तक पशुओं को चिकित्सक के पास लेकर जाना पड़ता था।
  • जिससे काफी दिक्कतें आती थीं, लेकिन अब मोबाइल वेन गांव-गांव जाकर बीमार पशु का इलाज करेंगी
  • यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे प्रदेश में लागू होगा।

पशुपालकों को अस्पतालों के नहीं काटने होंगे चक्कर

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग हरियाणा प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा घोषित एफपीओ बनाने जा रहा है, जहां किसानों की फसलों के लिए ग्रेडिंग पॉवर, पोली हाऊस व सामूहिक खेती की जा सकेगी। दो से तीन एकड़ के कई किसानों की जोत को सामूहिक करके एफपीओ बनाए जाएंगे तथा वही पर पैकेजिंग व प्रोसेसिंग का कार्य किया जाएगा। इसके तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 10 हजार के लगभग एफपीओ बनाए जाने हैं। जिसके तहत चार हजार के लगभग एफपीओ हरियाणा में बनेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।