हरियाणा में अब गन्ने का भाव पंजाब से दो रुपए ज्यादा

the price of sugarcane SACHKAHOON

प्रदेश सरकार ने 12 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया भाव

  • अब राज्य के किसानों को प्रति क्विंटल मिलेगा 362 रूपए का दाम

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चण्डीगढ़। अब हरियाणा प्रदेश के किसानों को पंजाब के किसानों से गन्ने का भाव ज्यादा मिलेगा वो भी 2 रुपए। हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए 362 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। जबकि पंजाब में गन्ने का भाव 360 रुपए प्रति क्विंटल है। इस हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि इस बार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को गन्ने के भाव में 12 रुपए की बढ़ोत्तरी कर 362 रुपए प्रति क्विंटल देने का निर्णय लिया है। जोकि न केवल पंजाब से अधिक है बल्कि पूरे देश में सर्वाधिक हो गया है। इस दौरान जे.पी. दलाल ने के साथ सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की उपस्थित रहे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निर्णय के अनुसार अब गन्ने की अगेती किस्म के लिए 362 रूपए प्रति क्विंटल व पछैती किस्म के लिए 355 रूपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा, जोकि पहले 340 रूपए प्रति क्विंटल था। उन्होंने कहा कि पिछले साल के सभी निजी व सहकारी चीनी मिलों की रिकवरी गन्ने की क्वालिटी कमजोर रहने की वजह से 0.34 घटी है। इस बार जो रिकवरी आई है 10.58 से घटकर 10.24 आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बुआई की जा रही गन्ने की किस्म से सामान्यत: 10.50 प्रतिशत के आस-पास चीनी की रिकवरी आती है, जबकि विकसित की गई 15023 नई गन्ने की किस्म की रिकवरी 14 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

चुनावों को नजदीक देखते हुए पंजाब ने बढ़ाई कीमतें

उन्होंने पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में पिछले 4 सालों से गन्ने का भाव 310 रुपए था, लेकिन पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंजाब की सरकार ने इस बार 50 रुपए प्रति किंवटल गन्ने का भाव बढ़ा दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।