ओमीक्रोन: जर्मनी ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई

Jalandhar News
Flight Booking: फ्लाइट बुकिंग पर सेवा शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट

बर्लिन। जर्मनी ने ओमीक्रोन के प्रसार के बीच ब्रिटेन को उच्च जोखिम की श्रेणी में शामिल कर वहां से आने वाले लगभग सभी यात्रियों पर सोमवार से अस्थायी रोक लगा दी है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड तथा आइल ऑफ मैन और चैनल द्वीप समूह से जर्मनी की यात्रा पर प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है। यहां की यात्रा पर 20 दिसंबर सुबह से प्रतिबंध प्रभावी होगा।

इंस्टीट्यूट के अनुसार अस्थायी प्रतिबंध कम से कम तीन जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेंगे। जिन यात्रियों को प्रतिबंध के बावजूद जर्मनी में प्रवेश करने की अनुमति है उन्हें पीसीआर परीक्षण कराना होगा और एक अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। जर्मनी की उच्च जोखिम श्रेणी के देशों की वर्तमान सूची में ओमीक्रोन से सबसे अधिक प्रभावित बोत्सवाना, इस्वातिनी, मलावी, लेसोथो, मोज़ाम्बिक, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

चीन में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में करोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए है। आयोग ने बताया कि नए स्थानीय मामलों में से झेजियांग प्रांत में 31, शान्शी प्रांत में 10 और गुआंगदोंग प्रांत तीन मामले दर्ज किए गए। आयोग के अनुसार नौ प्रांतों के क्षेत्रों में 39 नए आयातित मामले समाने आने की भी रिपोर्ट है। शंघाई में बाहर से आने वाले दो नए संदिग्ध मामले सामने आए है। इस दौरान देश में कोरोना से कोई मौत नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।