गांव में एक घंटे चलाया सफाई अभियान

Hanumangarh News
गांव में एक घंटे चलाया सफाई अभियान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव बहलोलनगर में रविवार को महात्मा गांधी स्वच्छता कार्यक्रम (Mahatma Gandhi Sanitation) के तहत गांव की सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान (cleaning campaign) चलाकर मनाया गया। ग्राम पंचायत बहलोलनगर के कनिष्ठ लिपिक पंकज नागपाल की अगुवाई में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक उपस्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, बाबा रामदेव मंदिर, चौपाल आदि में अलग-अलग कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सफाई अभियान शुरू किया गया। Hanumangarh News

आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी के संयोजक हरीश हैरी ने बताया कि महात्मा गांधी मातृभाषा में शिक्षा देने के प्रबल पक्षधर थे। गुजरात प्रदेश में गुजराती भाषा को संवैधानिक मान्यता देने में महात्मा गांधीजी का बहुत बड़ा योगदान है। अत: आज के दिन हम सरकार से मांग करते हैं कि राज्य सरकार राजस्थानी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाते हुए राजस्थान की पहली राजभाषा घोषित करे तभी हम महात्मा गांधी की बताए राह पर चल सकते हैं। सफाई अभियान में नवयुवक संस्था के संरक्षक मदनलाल मील, प्रहलाद राय सैन, बीरबल राम मूंड, एएनएम हरप्रीत कौर, ग्राम पंचायत साथिन संतोषी देवी, लोक गायक माणक लाल सैन, गऊसेवा दल के मलकीत सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, महेश पंवार, रमेश चांवरिया, जगदीश शर्मा, भूराराम सारसर, सोनीलाल मरूवा सहित कई ग्रामीण शामिल हुए। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता में सुमन मेहरा विजेता