फाजिल्का को रक्तदान क्षेत्र में मिला स्टेट अवार्ड, अबोहर को भी मिला सम्मान

Abohar News
फाजिल्का को रक्तदान क्षेत्र में मिला स्टेट अवार्ड, अबोहर को भी मिला सम्मान

8वीं बार संस्था को मिला राज्य स्तरीय अवार्ड | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। 15 वर्ष पहले रक्तदान (Blood Donation) के क्षेत्र में जिस उद्देश्य के साथ श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी ने शुरुआत की थी, उसमें वह लगातार कामयाब हो रही है। एक बार फिर से फाजिल्का के युवाओं की बदौलत इस सोसायटी ने पंजाब में रक्तदान के क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल किया है। जिसके चलते रविवार को पंजाब स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कॉउंसिल और पंजाब एड्स कंट्रोल सोसाइटी की तरफ से पटियाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोसायटी को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। Abohar News

इस सोसायटी की स्थापना 2008 में दुख निवारण श्री बालाजी धाम मंदिर से जुड़े कुछ युवाओं ने की थी। 2009 में सोसायटी ने रक्तदान कैंप लगाने शुरु किए। बालाजी धाम, सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक व विभिन्न जगहों पर अब तक 350 से ज्यादा कैंप लगाकर सोसायटी हजारों यूनिट रक्तदान करवा चुकी है। संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा ने बताया कि ये 8वीं बार संस्था को राज्य स्तरीय अवार्ड मिला है। पंजाब भर की संस्थाओं में 5704 यूनिट्स एक साल में रक्तदान करवा कर संस्था ने पहला स्थान हासिल किया था। जबकि ब्लड बैंक फाजिल्का ने पंजाब भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हें भी वहां कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। Abohar News

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह से पंजाब भर में टॉप नंबर पर आने पर सेहत मंत्री पंजाब द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड से नवाजा गया। ब्लॅड बैंक फाजिल्का की तरफ से ये अवार्ड ब्लड बैंक बीटीओ डॉ. सोनिमा व एसएमओ डॉ. ऐरिक ने प्राप्त किया। इसके अलावा अबोहर ब्लॅड बैंक को भी सम्मानित किया गया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– स्मार्ट क्लास से सुसज्जित हुआ नपा का विवेकानंद स्कूल