शिविर में हुआ 180 यूनिट्स रक्तदान

Fazilka News
श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में डॉ. आयुष के नेतृत्व एवं टीम द्वारा किया गया संग्रहित

श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में डॉ. आयुष के नेतृत्व एवं टीम द्वारा किया गया संग्रहित | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। जब जज्बा हो किसी में रक्तदान करने का फिर न तो हालात देखे जाते हैं न मौसम। चाहे गर्मी हो चाहे सर्दी बस दिमाग पर एक ही बात कि अगर हमारे रक्त से बचती है किसी की जान तो क्यों न करें निरंतर 3 माह बाद रक्तदान।

आज श्रीराम कृपा सेवा संघ वेल्फेयर सोसायटी दुख निवारण श्री बालाजी धाम फाजिल्का, एचडीएफसी बैंक ब्रांच मुक्तसर के कपिल अग्रवाल, हेमंत जांगिड़ एंड इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला ब्रांच फाजिल्का के सामूहिक सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय खत्री प्लाजा में चंद्र खत्री और खत्री प्लाजा के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रियंका खत्री के विशेष सहयोग से किया गया। जिसमें फाजिल्का व आसपास के युवाओं ने 180 यूनिट रक्तदान किया।

इस कैंप में विशेष तौर पर खत्री प्लाजा के चंद्र खत्री और प्रियंका खत्री और उनके समूह स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इस मौके ‘आप’ पार्टी के अरुण वधवा विशेष तौर पर उपस्थित हुए व आप पार्टी के आकिल गगनेजा द्वारा अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया।जानकारी देते संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा ने बताया कि खत्री प्लाजा द्वारा संस्था को रक्तदान शिविर लगाने के लिए आवेदन किया गया जिसके तहत आज रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदानियों ने भाग लिया। Fazilka News

यह कैंप श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में डॉ. आयुष के नेतृत्व एवं उनकी टीम द्वारा संग्रहित किया गया। इस मौके संस्था के सदस्यों नीरज खोसला, गिरधारी सिलग, जसवंत प्रजापति, राघव नागपाल, नीलम सचदेवा, ज्योति नारंग, मानिक डोडा, अक्षित सेतिया ने बताया कि संस्था का प्रयास यही रहता है कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। इस मौके एचडीएफसी बैंक मुक्तसर के कपिल अग्रवाल, हेमंत जांगिड़ द्वारा बैंक की तरफ से सभी रक्तदानियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके खत्री प्लाजा के चंद्र खत्री, प्रियंका खत्री द्वारा सभी रक्तदान करने वालों का आभा व्यक्त किया गया और इसी तरह रक्तदान करते रहने की अपील की। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– संजय इन्सां ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्म दिवस