सात समुंदर पार से चल रही है नि:शुल्क कंप्यूटर क्लास

Computer Classes

भिवानी जिला के गांव सुई के दो भाई कर रहे है बच्चों के सपने पूरे

भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी जिला के गांव सुई के दो भाई अमेरिका में बैठकर गांव (Computer Classes ) के बच्चों के सपने पूरे करने में लगे है। इन बच्चो के सपनो को उड़ान मिले, इसके लिए वे विशेष तौर पर इनके लिए समय निकाल रहे है, ताकि उनके गांव के बच्चे पढ़ लिखकर खूब तरक्की कर सके।

अमेरिका में बैठकर दे रहे है नि:शुल्क शिक्षा, ताकि गांव के युवा हो सके जागरूक

गौरतलब होगा कि वर्ष 1985 से 87 तक गांव सुई के राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले बलजीत व सुरजीत आज भी गांव व स्कूल से खूब लगाव रखते है। आजकल वे अमेरिका से गांव में घूमने के लिए आए हुए है। गांव की मिट्टी की खुशबू उन्हें बार-बार यहां की याद दिलवाती है और वे यहां से जुडऩे के लिए यहां के बच्चो को नि:शुल्क रूप से कंप्यूटर तो सिखाते ही है साथ ही उन्हे फिजिकस, कैमेस्ट्री, गणित भी पढ़ाते है। बलजीत व सरजीत यू तो अमेरिका में अपनी कंपनी चलाते है। वहां की जिंदगी में बेशक वे मशगूल थे, लेकिन यहां की आबोहवा उन्हें अभी भी रास आ रही है। भिवानी जिले के सुई गांव के बच्चो को पढ़ाने की बात उनके दिमाग मे आई तो उन्होंने फिर बिना रुके कार्य शुरू कर दिया। उनके पिता कैप्टन लालचंद ने अपने बच्चो के सपनो को पंख दिए और गांव में ही कंप्यूटर की लैब बना दी, ताकि बच्चे नि:शुल्क सीख सके। कैप्टन लालचंद ने गांव के बच्चो को जोड़ा ओर उन्हें सीखने के लिए उत्साहित किया। अब 35 बच्चे उनकी इस लेब में पढ़ रहे है। काफी बच्चे तो अब अपनी वेबसाइट भी बना चुके है।

बच्चे भी जूम से क्लास लेते है | Computer Classes 

इस बारे में बलजीत सिंह का कहना है कि अमेरिका में शाम होती है और हिंदुस्तान में सुबह से 6 बजे तब वे अपनी क्लास शुरू करते है। बच्चे भी जूम से क्लास लेते है और आज बहुत कुछ सीख चुके है। वही गांव के अन्य बच्चे भी सीखे, इसके लिए आज वे गांव के राजकीय स्कूल में पहुंचे और उन्हें सीखने के लिए उत्साहित किया। वही ग्रामीण बच्चो ने बताया कि वे बलजीत से बहुत कुछ सीख चुके है। उन्होंने बताया कि वे बड़े होकर कंप्यूटर के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहते है तथा नाम कमाना चाहते है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।