श्रीराम जी की नगरी में कुछ यूँ हुआ पूज्य गुरु जी का स्वागत

Online Spiritual Discourse Ayodhya

अयोध्या (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से साध-संगत के सवालों के जवाब दिए। इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों की बुराइयां व नशा छुड़वा रामनाम से जोड़ा। इस दौरान पूज्य गुरु जी रीडगंज अयोध्या (उत्तर प्रदेश) की साध-संगत से रूबरू हुए। राम की नगरी में पूज्य गुरु जी का पूरातन सांस्कृतिक कार्यक्रम करके शानदार स्वागत किया। इस मौके पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया, बहुत ही पाक पवित्र नगरी है आपकी, बहुत ही श्रीराम जी का नाम जिसके वंशज है पूरे देश के लोग, उनका नाम जुड़ा है उनसे उस नगरी को देखा, बड़ा अच्छा लगा आपने साथ-साथ सीन भी दिखाए हैं अयोध्या नगरी के, और वहां बहुत साध-संगत आया करती है, भारी संख्या में आप पहुंचे भी हो।

कार्यक्रम के दौरान मेजर प्रदीप इन्सां ने पूज्य गुरु जी से पूछा कि पिता जी आर्मी में अफिशियल तरीके दारू पेश की जाती है, पिता जी इसको कैसे कंट्रोल में लाया जाये। पिता जी आपने नेश के खिलाफ जो कैंपेन चलाया है, उसमे आहूति डालने के उद्देश्य से, जो आर्मी में पिता जी दारू का प्रचलन बहुत है इसको कैसे कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसी बहुत सी चीजें है आयुर्वेदा में जो आदमी के हौंसले बुलंद कर देती है, पावर दे देती है, जिसमें अशोकगंधा है, सफेद मुसली है, उनके अर्क बनाके, उनको अगर ले लिया जाए तो हमे लगता नहीं, एक तो स्वस्थ होगा आदमी, एक आदमी के अंदर शक्ति पूरी आती है, आप इसका ये तोड़ बता सकते हैं, और बाकी बेटा आप भक्ति करके, अपने अच्छे व्यवहार से लोगों को प्रभावित करके भी चेंज कर सकते हैं। बहुत आशीर्वाद, सैल्युट भी आप समाज की सेवा भी करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।