Operation Lotus : ‘आप’ सरकार को गिराना चाह रही ‘भाजपा’

 कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रैस कॉन्फ्रै स में किया दावा, कहा,

  • पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ देने का दे रही ‘लालच’

  • दिल्ली और पंजाब भाजपा के नेता और दलालों द्वारा आ रहे विधायकों को फोन

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला)  पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को भाजपा गिराना चाह रही है, इसलिए ‘आप’ के विधायकों को लगातार फोन आ रहे हैं कि वह आप को छोड़ते हुए भाजपा का साथ दें। इसके बदले 25-25 करोड़ रुपये हर विधायकों को दिए जाएंगे। अगर कोई विधायक अपने साथ 2 से 4 विधायक लेकर आता है तो उसे 70 करोड़ रुपये तक देने की बात कही गई है। पंजाब में भाजपा के आॅपरेशन लोटस की एंट्री हो चुकी है और अब आॅपरेशन लोटस द्वारा पंजाब के विधायकों को खरीदने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यह बड़ा दावा सीनियर कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रैंस में किया है। चीमा ने कहा कि आॅॅपरेशन लोटस द्वारा जिस तरीके से कांग्रेस और टीएमसी के विधायकों को भाजपा खरीदती आई है, उसे आॅपरेशन लोटस को अब पंजाब में एक्टिव कर दिया गया है। पंजाब में उनकी पार्टी के विधायकोंं को लगातार फोन आ रहे हैं और मिलने की कोशिश की जा रही है कि वह पार्टी को छोड़ते हुए इस सरकार को गिराने में भाजपा का साथ दें और इसके बदले 25 करोड़ या फिर इससे भी अधिक उनको पैसों की अदायगी की जाएगी।

1375 करोड़ रूपये खर्च कर पंजाब में सरकार बनाना चाहती है भाजपा

चीमा ने कहा कि पंजाब में 92 सीटों पर जीतकर आने वाली पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश करना ही लोकतंंत्र की हत्या करने के बराबर है। भाजपा लोकतंत्र का हनन करते पंजाब में इस तरीके से कामयाब नहीं हो सकती। हरपाल चीमा ने कहा कि भाजपा चाहती है कि आम आदमी पार्टी के 35 विधायकों को खरीद लिया जाए और बाकी कांग्रेस और अन्य पार्टियों के विधायकों को खरीदते हुए पंजाब में सरकार बना ली जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी होने नहीं दिया जाएगा। चीमा ने कहा कि भाजपा द्वारा 1375 करोड़ रूपये पंजाब में विधायकोंं को खरीदने में खर्च किए जाएंगे। वह भाजपा से पूछना चाहते हैं कि यह 1375 करोड़ रूपये कहां रखे गए हैं और इन रूपयों को किसी सोर्स के साथ इकट्ठा किया गया है।

दिल्ली-पंजाब के नेता कह रहे हैं ‘बाबू जी’ के साथ होगी मीटिंग

हरपाल चीमा ने बताया कि जिन 7 से 10 विधायकोंं को फोन आए हैं, उनको कहा जा रहा है कि अगर वह तैयार है तो आपकी भाजपा के बड़े नेताओं के अलावा ‘बाबू जी’ के साथ मीटिंग करवाई जाएगी। यह बाबू जी कौन हैं, उस संबंधी नहीं बताया जा रहा लेकिन इशारे में हर कोई समझदार है कि कौन बाबू जी को मिलने के बारे में कह रहा है। उन्होंने बताया कि विधायकोंं को मीटिंग करवाने और खरीदने के लिए दिल्ली और पंजाब के भाजपा नेताओं के फोन आ रहे हैं।

सीबीआई और ईडी से डराने की कोशिश कर रही भाजपा

हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जिन विधायकोंं को फोन कर रहे हैं, उनको 25-25 करोड़ रूपये का आॅफर देने के साथ ही धमकी भी दी जा रही है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो सीबीआई या फिर ईडी से छापेमारी करवाते हुए झूठी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से धमकाया जा रहा है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में इन दोनों जांच एजंसियों का पंजाब में गलत इस्तेमाल किया जाएगा।

भगवंत मान और केजरीवाल में मतभेद, ध्यान भटकाने के लिए लगाए जा रहे झूठे आरोप : भाजपा

आॅपरेशन लोटस के आरोप लगने के तुरंत बाद भाजपा के कई बड़े नेता मनजिन्दर सिरसा, सुभाष शर्मा और राज कुमार वेरका ने आगे आकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल के बीच काफी ज्यादा मतभेद उभर चुके हैं, जिस कारन आम जनता का ध्यान इससे भटकाने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विधायकों को कोई आॅफर दे रहा है तो पंजाब में इनकी सरकार है, फिर यह एफआईआर दर्ज करते हुए आॅफर देने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें – Meghalaya में जेल तोड़ कर भागे चार कैदियों की पीट-पीटकर हत्या

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।