10 अक्टूबर को करनाल से शुरू होगा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम: हुड्डा

Opposition Aapke Saamne sachkahoon

जिला और विधानसभा स्तर पर जनता से किया जाएगा सीधा संवाद

  • अपने चुनावी वादों को भूली गठबंधन सरकार, नहीं निभाया कोई वायदा : हुड्डा

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 10 अक्टूबर से ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में भाजपा-जजपा सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर करनाल से इस कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इसका उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। विपक्ष जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द व समस्याओं को सुनेगा और उनकी आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगा।

चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यही फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज हरियाणा विधानसभा में इकलौती विपक्षी पार्टी है जबकि बाकी दल या तो सरकार का समर्थन कर रहे हैं या फिर विधानसभा में उनका कोई नुमाइंदा नहीं है। ऐसे में कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता के बीच जाए और उसकी आवाज बने।

किसानों की आमदनी कम हुई

हुड्डा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। एनएसएसओ की ताजा रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में खेती से होने वाली किसानों की आय बढ़ने की बजाय कम हुई है। सरकार की ऐसी ही वादाखिलाफी और नाकामियों को ‘विपक्ष आपके समझ’ कार्यक्रम के जरिए उजागर किया जाएगा।

अपराधों के मामले में हरियाणा टॉप पर

हुड्डा ने एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से बताया कि साल 2020 में एकबार फिर हरियाणा अपराध के मामले में देश के टॉप राज्यों में शुमार हुआ है। मर्डर और अपहरण रेट के मामले में हरियाणा पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। चोरी के मामले में हरियाणा पूरे देश में पहले पायदान पर है। इसी तरह पड़ोसी राज्य पंजाब की तुलना में भी हरियाणा में अपराध कहीं ज्यादा दर्ज किया गया।

बारिश से फसलों का नुकसान हुआ, जल्द हो गिरदावरी

पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि धान, कपास, मूंग, ग्वार और बाजरे की फसल को ज्यादा बारिश और जलभराव की वजह से भारी नुकसान हुआ है। सरकार को जल्द से जल्द नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। हुड्डा ने प्रदेश सरकार की तरफ से मंडियों में सब्जी और फल पर लगाई गई 2% मार्केट फीस का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ने इस फीस को 0 फीसदी कर दिया था। मौजूदा सरकार को भी इसे खत्म कर देना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।