बरवाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

Naamcharcha
साध-संगत ने नामचर्चा में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी।

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। बरवाला की साध-संगत ने बरवाला के नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया। बड़ी संख्या में साध-संगत ने नामचर्चा में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां ने विनती का शब्द लगाकर की। कविराज भाइयों ने भक्तिमय भजनों से गुरुयश का गुणगान किया। इस अवसर पर 85 मेंबर जिम्मेदारों ने 157 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में साध-संगत को विस्तार से बताया।

Naamcharcha

रक्तदान करना, जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित करना, जरूरतमंदों को मकान बना कर देना, आंखें दान करना, गुर्दे दान करना, फूड बैंक में से जरूरतमंदों को राशन वितरित करना आदि मानवता भलाई के कार्यों के बारे में साध-संगत को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस जिम्मेवार बजरंग सोनी इन्सां, मास्टर राजकुमार इन्सां, महेंद्र इन्सां, धोला इन्सां, कव्वल इन्सां, मास्टर ईश्वर इन्सां, विनोद इन्सां जेवरा, राजाराम प्रेमी सेवक, सीताराम इन्सां, शादिक़ इन्सां, सुंदर नापा इन्सां, सीमा मेहरा इन्सां, अनीता सोनी इन्सां, सुमन इन्सां, सीमा गर्ग, नीना इन्सां, नीलम नापा, एमएसजी आईटी विंग रमन इन्सां व समस्त साध-संगत मौजूद रही।