यूको बैंक के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर जताया सरकार के खिलाफ रोष

Outrageous protest against UCO bank expressed anger against the government

निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों ने उठाई आवाज-कहा : 15 व 16 मार्च को करेंगे दो दिवसीय हड़ताल

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। सरकार द्वारा किए जा रहे बैंकों के निजीकरण के विरोध में स्थानीय यूकों बैंक में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारियों का नेतृत्व कामरेड कंवर सिंह, कामरेड चिरंजीलाल, सत्यशील कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन 14 मार्च तक चलेगा, इसके बाद 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल होगी। अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार एक-एक करके सभी सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण और अप्रत्यक्ष रूप से जनता का शोषण वाले सारे कार्य बड़ी जोर-शोर से कर रही है। सरकार की अब नजर जनता द्वारा जमा की गई उनकी मेहनत की कमाई पर आ गई है। पहले बैंकों के विलय के द्वारा शुरूआत की, जिससे पहले बैंकों के संगठन को उसके सदस्यों को निकालकर कमजोर किया जाए और फिर अब बैंकों का निजीकरण करके बैंकों में जनता का जमा राशि पर नजर है। जिसका हाल ही में हुए पीएमसी बैंक का दिवालिया होना उदाहरण है।

सरकार ने पहले तो बैंकों में जमा राशि को लोन के रूप में बड़े घरानों को वितरित कराकर, फिर उनको बैलेंस शीट से राइट ऑफ करा दिया और बैंकों को घाटे में आना शुरू हो गया, जिससे जनता को यह लगे की बैंक सही रूप से कार्य नहीं कर रहे और बैंकों को दोषी दिखाकर बैंकों का निजीकरण करना जनता के समर्थन के साथ आसान हो जाएगा। अब जनता और कर्मचारी वर्ग भी जागरूक हो गया है, अब सरकार को उसके इस नापाक मंशा में कामयाब नहीं होने देंगे।

कर्मचारियों ने कहा कि इसके लिए हमें चाहे अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करनी पड़े, वह भी करेंगे। एसबीआई से कामरेड अनिल कुमार, कामरेड योगेश मेहता कारपोरेशन बैंक, कामरेड अभिषेक देना बैंक, दिनेश बेनीवाल, कामरेड सुमन, बैंक ऑफ इंडिया से कामरेड प्राची चावला आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।