दुल्हन की कार पर पलटा रेत का ओवरलोड डंफर, चार घायल

Kairana News
दुल्हन की कार पर पलटा रेत का ओवरलोड डंफर, चार घायल

हादसे में दूल्हे के भाई, बहन तथा एक भांजे की हालत गम्भीर, हायर सेंटर रेफर

  • घटना के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी डंफर चालक, पुलिस मामले की जांच में जुटी | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के भूरा रोड पर रेत से भरा एक ओवरलोड डंफर अनियंत्रित होकर विदाई के बाद सुसराल जा रही दुल्हन की कार पर पलट गया। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दूल्हे के भाई, उसकी बहन व एक नौ वर्षीय भांजे की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। Kairana News

रविवार को कस्बे के मोहल्ला ब्लॉक कॉलोनी निवासी राजू की साली नैना की झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव अलीनगर से बारात आई हुई थी। विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार में सवार होकर अपने गांव वापिस जा रहे थे। बताया गया है कि शाम करीब पांच बजे जैसे ही उनकी कार भूरा रोड पर पहुंची, तभी पानीपत की ओर से आया रेत से भरा एक ओवरलोड डंफर दुल्हन की कार के ऊपर पलट गया। कार का पिछला हिस्सा डंफर के नीचे दब गया। हादसे में कार में सवार दूल्हे का भाई मनोज, उसकी बहन सोनिया तथा भांजे आर्यन व श्याम घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने कार में सवार घायलों को जैसे-तैसे करके बाहर निकालकर उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने मनोज, सोनिया व श्याम को गम्भीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ कैराना अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में सरकारी अस्पताल में पहुंचे तथा घायलों के परिजनों से मामले की जानकारी हासिल की। हादसे में दुल्हन को भी काफी चोट आई है। Kairana News

इन्होंने कहा;-

‘रेत के डंफर व एक कार का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।-अमरदीप मौर्य, सीओ कैराना’

यह भी पढ़ें:– बीमारी से परेशान व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा कर की खुदकुशी