डॉ. एमएसजी के भजन की धूम : 5 दिनों में 63 लाख लोगों ने यूटयूब पर सुना भजन

Paap Chhupake Punya Dikhake

यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में पहुंचा, हर फोन में बज रहा पूज्य गुरू जी का मैलोडियस भजन

चंडीगढ़-सरसा (अनिल कक्कड़)। “पाप छुपा के पुण्य दिखाके” आह आ…. क्या भजन है…. क्या लिखा है क्या गाया है, क्या संगीत है… क्या कांपोजिशन है… वाह मेरे मौला…. यही शब्द लाखों श्रद्धालुओं की आज जुबान पर हैं। पूज्य गुरू जी के Official Youtube पर जैसे ही यह रूहानी भजन अपलोड हुआ है तब से हर एक मोबाइल फोन में यह बज रहा है। भजन को सुनने वालों ने रिकाॅर्ड तोड़ते हुए मात्र 5 दिनों में खबर लिखे जाने तक इसे 6.3 मिलियन (63 लाख) से ज्यादा व्यूज के पार पहुंचा दिया है। आपको बता दें कि करीबन 5 साल बाद पूज्य गुरू जी ने अपने ऑफिशियल चैनल पर इस तरीके से स्टूडियो रिकाॅर्डिड भजन अपलोड किया है। जिसका इंतजार साध-संगत लंबे समय से कर रही थी।

साध-संगत ही नहीं आम जन के दिल में समाया भजन

भजन की दीवानगी साध-संगत तक ही सीमित नहीं बल्कि आम जन भी इस भजन को खूब सुन रहे हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ही नहीं विदेशों में भी इस भजन को खूब सुना जा रहा है और फिल्हाल ये भजन ट्रेंडिंग में है।

मौजूदा हालातों पर है भजन के बोल

भजन को पसंद करने वाले लोगों का मानना है कि पूज्य गुरू जी ने इस भजन के माध्यम से न केवल मनुष्य को शिक्षा दी बल्कि मौजूदा समय में बिगड़ रहे हालातों के बारे में सचेत भी किया है। इसलिए ही यह भजन सभी के दिलों में उतर रहा है।

मनुष्य की आंखें खोलने वाला है भजन

वहीं एक यूट्यूब यूजर लिखते हैं कि यह भजन न केवल कानों को सुकून दे रहा है वहीं यह भजन हर मनुष्य की आंखें खोलने वाला है क्यों कि मौजूदा समय में समाज में फैली कुरीतियों को इस भजन के माध्यम से पूज्य गुरू जी ने करारी चोट की है। जिसका असर अब समाज में देखने को मिलेगा।

गाड़ियों में लगातार बज रहा भजन

वहीं देश-विदेश में रहने वाले कई लोगों ने भजन पर कमेंट्स में कहा कि भजन इतना प्यारा लगा है कि वे लगातार अपनी गाड़ियों-घरों और दफ्तरों में इसे सुन रहे हैं और उनके बच्चे भी लगातार इसी भजन को सुन रहे हैं।

जल्द ही भजन का वीडियो भी अपलोड करो गुरू जी

वहीं बहुत से यूजर्स अब भजन का पूरा वीडियो भी मांग रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि पूज्य गुरू जी लिरीकल भजन ने फट्टे चक्क दिए हैं अब वे इसका जल्द ही वीडियो भी देखना चाहते हैं। सभी अंदाजा लगा रहे हैं कि लिरीकल इतना हिट है तो वीडियो तो धमाल मचा देगा। इसलिए सभी के मन में अब यही इच्छा है कि पूज्य गुरू जी जल्द ही इसका वीडियो वर्जन भी लांच करें।

पूज्य गुरू जी ने खुद लिखा, खुद गाया और खुद ही म्यूजिक दिया

पूज्य गुरू जी बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में लौट चुके हैं और इसकी बानगी इसी भजन के साथ भी दिखने में आ रही है कि इस भजन को पूज्य गुरू जी ने बहुत मीनिंगफुल शब्दों के साथ संजोया है और इसका संगीत भी पूज्य गुरूजी ने ही दिया है साथ ही इसकी कांपोजिशन जो लोगों को सुनते सुनते आंखें बंद करने पर मजबूर कर देती है वो भी पूज्य गुरू जी ने ही दी है। तो इस कमाल के भजन को सुनने से कहीं आप रहे तो नहीं गए और यदि सुन लिया है तो एक बार और सुनिए और आनंद लीजिए अब तक के सबसे सुरीले और अर्थपूर्ण भजन का… हां जाते जाते ये भी ध्यान में रखीए कि यूटयूब पर आज की इस सबसे शानदार प्रस्तुति को शेयर करना भी अब हमारा धर्म है, तो खूब शेयर कीजिए और खुशियां बांटिए….


पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।