एक सप्ताह में हो सकती है पंचायत चुनाव की घोषणा: धनपत सिंह

Panchayat Election

रेवाड़ी पहुंचे राज्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी जानकारी

  • हरियाणा में पंचायत चुनाव 2 चरणों में होंगे

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में पंचायत चुनाव की सर-गर्मियों के बीच राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव का इंतजार जल्द खत्म होगा। एक सप्ताह के अंदर ही पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। साथ ही अक्तूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कराने की तैयारी है। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर सरकार को फैसला लेना है। इसके लिए कैबिनेट की बैठक होगी।

जैसे ही वार्ड वाइज रिजर्वेशन की लिस्ट मिलेगी, वैसे ही चुनाव का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयुक्त ने फिर दोहराया कि हरियाणा में पंचायत चुनाव 2 चरणों में होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा होने के बाद चुनाव कराने में कम से कम एक माह का वक्त लगेगा। हमारी तरफ से चुनाव की सारी तैयारी की जा चुकी है। रिजर्वेशन की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके तुरंत बाद शेड्यूल जारी हो जाएगा, लेकिन पंचायत चुनाव की निश्चित डेट बताना अभी संभव नहीं है।

हमारी तरफ से अब पूरी तैयारी

चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से चुनाव नहीं हो सके हैं। यह मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन हमारी तरफ से अब पूरी तैयारी की जा चुकी है। जल्द से जल्द पंचायत चुनाव को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव कराने के लिए आयोग की ओर से जिला स्तर पर आवश्यक सामग्री भेजी जा चुकी है। जहां बजट की जरूरत थी, वहां बजट भेजा जा चुका है। आयोग के पास करीब 70 हजार ईवीएम हैं, जिनमें से इन चुनावों के लिए लगभग 40 हजार पर्याप्त होंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।