अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला

Parents, Locked, Govt School, Raised, Haryana

स्कूल बिल्डिंग में भरा है बारिश का पानी

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूूज)। बेटी पढाओ की दुआई देने वाली सरकार में बेटी पढें तो पढें कैसे-ये सबाल फरीदाबाद के संत नगर में खुले हुए सरकारी स्कूल की बेटिया सरकार से कर रही हैं, स्कूल परिसर और कक्षाओं में बरसात का पानी जमा हो रखा है, छुट्टियों के बाद स्कूल खुले हुए 4 दिन बीत गये हैं मगर बच्चों की एक भी दिन क्लास नहीं लगी हैं।

अध्यापक और बच्चे रोजना स्कूल आते हैं मगर बरसात का पानी भरा होने के कारण वापिस लौट जाते हैं। जिससे गुस्साये छात्रों के परिजनों ने स्कूल के गेट से ताला लगा दिया है और मांग की है कि जब तक स्कूल से बरसात का पानी निकाल नहीं दिया जाता और जर्जर इमारत को ठीक नहीं करवा दिया जाता तब तक वो स्कूल का ताला नहीं खोलेंगे।

चार दिनों से नहीं हो रही पढ़ाई

संत नगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला यानि कि सरकारी स्कूल में 4 दिन पहले आई बरसात के चलते पानी भर गया जो कि स्कूल परिसर में ही नहीं क्लास रूम और प्रिंसीपल दफ्तर में भी जमा हो गया। बच्चें पढ़ने के लिए आते हैं मगर पानी भरा हुआ देख वापिस लौट जाते हैं।

छात्राओं का कहना है कि स्कूल की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो गई है जिससे कभी भी कोई बडा हादसा छात्रों के साथ घटित हो सकता है। बच्चों के अभिभावकों की माने तो कई दशकों से इस स्कूल में बरसाती पानी भरने की समस्या बनी हुई है जिसकी शिकायत केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं केबिनेट मंत्री को भी दे चुके हैं मगर कोई हल नहीं हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।