पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की दीवार व पेड़ गिरे, चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Parsvnath Green Society sachkahoon

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार देर रात आई आंधी और बारिश से सेक्टर-48 स्थित पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी (Parsvnath Green Society) की गिर गई। इसमें रिटायर्ड सेशन जज की गाड़ी समेत चार गाड़ियां दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति इस जर्जर दीवार के साथ नहीं था।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हादसे की जांच शुरू की। लोगों ने आरोप लगाया कि इस दीवार में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए यह दीवार असुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-48 में पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी (Parsvnath Green Society) व आरोन विला सोसायटी एक साथ बनी हैं। दोनों के बीच में यह दीवार है। सोमवार देर रात को 12 फुट ऊंची और 50 फुट लंबी पार्श्ववनाथ ग्रीन सोसायटी की दीवार साथ लगती आरोन विला सोसायटी की तरफ जा गिरी।

इस दीवार के साथ वहां लगे पेड़ भी दब गए। इस घटना में विला नम्बर-5, 6 और 7 में रहने वाले निवासियों की गाड़ियों के साथ रिटायर्ड सेशन जज आरएस विर्क की इनोवा करेस्टा नंबर-एचआर-26-सीएन 0023), डॉ. आयुषी की कीया कार नंबर-एचआर-12एपी-7264, रामफूल नेहरा की क्रेटा कार नंबर-एचआर-26-डीई-9745 और एक कोरियन कम्पनी की गाड़ी इको स्पोर्ट नंबर-एचआर-26-सीयू- 2699 दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सबसे गम्भीर बात यह है कि इस जर्जर दीवार और असुरक्षित पेड़ों की बार-बार शिकायत के बावजूद पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी मैनेजमेंट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आरोन विला के निवासियों का कहना है कि वे पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की मैनेजमेंट की शिकायत अब मुख्यमंत्री से करेंगे। ग्रीवेंस कमेटी में भी यह मामला उठाया जाएगा। आरोन विला के निवासियों में बेहद रोष है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।