नशे की हालत में सीएचसी पहुंचा डॉक्टर

सरकार स्वास्थ्य सेवाएं देने का पीट रही ढिंढोरा, लेकिन ग्राऊंड पर स्थिति इसके उल्ट

  • मरीज हुए परेशान, सीएमओ ने रात्रि में दूसरे डॉक्टर को भेजा ड्यूटी पर
  • करोड़ों रुपए बिल्डिंग व व्यवस्थाओं पर खर्च करने के बावजूद लोगों नहीं मिल रही सुविधाएं

कुरुक्षेत्र ।(सच कहूँ/देवीलाल बारना) सरकार द्वारा बेशक ही स्वास्थ्य सेवाएं देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा हो लेकिन ग्राऊंड पर स्थिति इसके उल्ट नजर आती है। करोड़ों रूपए बिल्डिंग व व्यवस्थाओं पर खर्च करने के बावजूद भी लोगों तक सही सुविधाएं नहीं पहुंच पाना दुर्भाग्य है। ऐसा ही एक उदाहरण कुरुक्षेत्र जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारना में गुरुवार देर रात्रि देखा गया। जब नाईट डयूटी पर पहुंचा डॉक्टर शशि आदित्य नशे में था। ऐसे में जो भी मरीज रात्रि को सीएचसी में पहुंचा, बिना इलाज के ही वापिस लौटना पड़ा क्योंकि डॉक्टर को नशे के कारण अपनी ही सुध नहीं थी।

मीडिया कर्मी जैसे ही सीएचसी में पहुंचे तो भनक पाकर डॉक्टर सीएचसी से खिसक गया और सीएमओ सुखबीर सिंह ने रात्रि में ही दूसरे डॉक्टर की डयृूटी लगाई। ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि आखिर डॉक्टर नशे में टल्ली होकर कब से ड्यूटी कर रहा है।

टीम गठित कर करेंगे जांच

इसे बारे जब सीएमओ सुखबीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रात्रि को उनके पास फोन आया था कि डॉक्टर नशे में हैं। उन्होंने तुरंत दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी सीएसची में लगा दी और मामले में टीम गठित कर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएचसी से कार लेकर निकला तो हुआ एक्सीडेंट

रात्रि करीब 8 बजे डॉ. शशी आदित्य नशे की हालत में सीएचसी से निकल गए। वे इतने नशे में थे कि गाडी ढंग से नहीं चला पा रहे थे। इसी दौरान कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर डॉक्टर की गाड़ी की दुर्घटना हो गई। सूत्रा के अनुसार ज्योतिसर चौकी की पुलिस डॉक्टर को वापिस सीएचसी लेकर पहुंची जहां से एंबुलेंस के माध्यम से डॉक्टर को घर पहुंचाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।