रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों दबोचा

bribe sachkahoon

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने पानीपत जिले के सिवाह में तैनात हलका पटवारी जितेन्द्र को जमीन की खेवट अलग करने की एवज में 24000 रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुमित ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गांव सिवाह निवासी शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने ब्यूरो में पटवारी के खिलाफ शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि पटवारी उसकी जमीन की खेवट अलग करने की एवज में उससे रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले को विजिलेंस ब्यूरो के संज्ञान में लाने के बाद ब्यूरो ने छापेमारी टीम का गठन किया, जिसने रेड करते हुए पटवारी को 24000 रुपये लेते रंगे हाथ काबू किया। सुमित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार (Bribe) निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।