Trending News: सोशल मीडिया पर पावन भंडारे की धूम

Maha Paropkar Diwas
Trending News: सोशल मीडिया पर पावन भंडारे की धूम

सरसा अनिल कक्कड़। Trending News: 23 सितंबर का पावन भंडारा जहां शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम सरसा में बड़ी श्रद्धा से मनाया गया और साध-संगत के विशाल हुजूम ने इस पावन दिवस पर अपनी हाजिरी आश्रम में आकर लगवाई। वहीं वर्चुअली भी इस पावन भंडारे का आनंद लाखों लोगों ने उठाया। सोशल मीडिया के मुख्य प्लैटफॉर्म फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम इत्यादि पर पावन भंडारे संबंधित तस्वीरें एवं वीडियोज़ छाए रहे। जहां साध-संगत ने शाही दरबार के बाहर लगे पूज्य गुरू जी के बड़े बड़े पोस्टर्स संग सेल्फियां ली वहीं डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न प्लैटफार्म्स से शेयर की गई फोटोज़-रील्ज भी साध-संगत ने खूब शेयर की।

पावन महापरोपकार दिवस पर उमड़ा जनसैलाब

आंकड़ों पर गौर करें तो इस पावन भंडारे को विश्व के कोने-कोने में यूट्यूब एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से सुना गया। वहीं लोगों ने भी इस पावन भंडारे पर अपनी बधाईयां एवं प्रतिक्रियाएं खूब दी। एक यूज़र अश्विनी कुमार ने लिखा कि ‘‘जिधर भी देखा परमपिता परमात्मा की संगत ही संगत नजर आ रही है। वाह! क्या सुंदर नजारे हैं डेरा सच्चा सौदा के….’’। वहीं एक अन्य यूजर राज कुमार इन्सां ने लिखा कि ‘‘पूज्य गुरू जी आपके पावन वचनों के लिए तहदिल से धन्यवाद।’’

खास बात यह रही कि कमेंट्स कई भाषाओं में आए। जहां ज्यादातर कमेंट्स इंग्लिश, हिंगलिश और हिंदी में आए वहीं पंजाबी एवं अन्य भाषाओं में भी कमेंट्स किए गए। एक यूजर ने लिखा कि ‘‘आई फील रिलैक्स आॅफ्टर वाचिंग दिस स्पिरिचुअल प्रोग्राम।’’ वहीं अमित मोंगा ने लिखा कि ‘‘सतगुरु जी, आप जी से अरदास है कि आप जी का प्रेम सदा हमें मिलता रहे।’’ गुरुगद्दी दिवस की बधाइयों के जबरदस्त कमेंट्स भी लोगों ने किए वहीं बहुत बड़ी तादाद में लोगों ने पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास की कि वे जल्द आएं और साध-संगत के बीच विराजमान होकर सत्संग फरमाएं।

17वीं चिट्ठी भी वायरल | Trending News

वहीं पूज्य गुरू जी द्वारा भेजी गई 17वीं चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चिट्ठी को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग चिट्ठी पढ़ कर भावुक भी हो रहे हैं साथ ही पूज्य गुरु जी का चिट्ठी भेजने के लिए धन्यवाद भी कर रहे हैं।