इत्र कारोबारी के घर छापा, 177 करोड़ रुपये कैश मिले

Income Tax Raid

कानपुर। सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (सीबीआईसी) और आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी में 177 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैश को देखकर अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए। रकम कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 मशीनों को लगातार 36 घंटे तक इनको गिनने का काम करना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसने अपने जीवन में कभी इतनी नकदी नहीं देखी।

दूसरी ओर, कानपुर से लगते कन्नौज में इत्र कारोबार से ही जुड़े दो कारोबारियों रानू मिश्रा और विनीत मिश्रा के यहां देर रात सीबीआईसी और आईटी के टीम ने छापे मारे हैं। इनके यहां कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, इनके यहां से क्या बरामद हुआ है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इन दोनों का भी पीयूष जैन से कनेक्शन है।

देर रात तक चली नोटों की ढुलाई

शुक्रवार देर रात 1 बजे तक नोटों को जैन के घर से आरबीआई चेस्ट तक ढोने का काम चलता रहा। नकदी को 42 बड़े बक्सों में भरकर कंटेनर में पुलिस सुरक्षा में भेजा गया। बताया जा रहा है कि जैन के घर से कई कीमती सोने के जेवर भी मिले हैं। इन्हें बक्सों में सील कर ले जाया गया है। एक लॉकर के साथ कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।