पीजी कक्षाओं के दाखिले का शेड्यूल बदला

PG classes admission schedule sachkahoon

27 अक्तूबर तक होंगे आवेदन

  • 02 नवम्बर को आएगी मेरिट लिस्ट

  • यूजी कक्षाओं की ओपन कांउसलिंग जारी

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमकॉम, एमएससी आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले 22 अक्तूबर को पीजी कक्षाओं की मेरिट लिस्ट जारी होनी थी लेकिन अब 27 अक्तूबर तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं।

नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के बाद 29 अक्तूबर तक शैक्षणिक दस्तावेजों की ऑनलाईन जांच होगी। मेरिट सूची 02 नवम्बर को जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में आएगा, वे 10 नवम्बर तक फीस जमा करा सकेंगे। इसके बाद खाली सीटों के लिए 12 नवम्बर से ओपन कांउसलिंग शुरू होगी और 13 नवम्बर से नए आवेदनों के लिए दोबारा पोर्टल खुलेगा। कक्षाएं 12 नवम्बर से शुरू होंगी।

स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए ओपन कांउसलिंग चल रही है। नए आवेदन 25 अक्तूबर तक किए जा सकते हैं। ओपन कांउसलिंग 26 अक्तूबर तक चलेगी। अब तक बीए में 413, बीकॉम में 62, बीएससी नॉन मेडिकल में 89, बीएससी मेडिकल में 32, बीबीए में 46 तथा बीसीए में 60 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है जबकि 21 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों से अपना दाखिला रद्द करवाया है। नेहरू कॉलेज में बीए में 480, बीकॉम में 160, बीएससी नॉन मेडिकल में 300, बीएससी मेडिकल में 80, बीबीए में 80 तथा बीसीए में 80 सीटें हैं। इस तरह विभिन्न स्नातक कक्षाओं की 1180 सीटों में से कुल 702 सीटें भर गई हैं जबकि 478 सीटें खाली हैं। अलग अलग पाठ्यक्रमों की बात करें तो बीए में 67, बीकॉम में 98, बीएससी नॉन मेडिकल में 211, बीएससी मेडिकल में 48, बीबीए में 34 तथा बीसीए में 20 सीटें खाली हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।