भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक: पीएम ने कहा-काशी के विकास मॉडल को देखें

Narendra Modi
विपक्षी दलों की एकजुटता पर पीएम मोदी का जबरदस्त प्रहार

वाराणसी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बरेका प्रशासनिक भवन में चल रहे मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कि काशी के विकास मॉडल को देखें और इसे अपने यहां अपनाएं। अपने राज्यों में इसका प्रचार-प्रसार भी करें। काशी और अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। पुराने शहरों के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर फोकस करें। सममेलन में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत 12 राज्?यों के सीएम ने शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया।

ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहें

बताया जा रहा है कि पीएम ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है।

पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों को दिए ये निर्देश

  • सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं।
  • संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे।
  • नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे।
  • हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।