कैराना में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

Kairana News
Kairana News कैराना में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

कैराना। नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) लागू किये जाने के बाद कैराना में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। इस दौरान एडीएम व एएसपी कोतवाली में डेरा डाले रहे। प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कस्बे एवं क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

केंद्र सरकार ने विगत 11 मार्च 2024 को नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) लागू कर दिया था, जिसके चलते प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। सीएए के चलते शुक्रवार को कैराना क्षेत्र में जुमे की नमाज के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी संतोष कुमार ने कैराना पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अफसर कोतवाली में डेरा डाले रहे। आसपास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी गई। वहीं, कस्बेे में स्थित जामा मस्जिद समेत विभिन्न स्थानों पर एतिहातन पुलिसबल तैनात रहा। प्रशासन की सतर्कता के चलते पवित्र माह रमजान के पहले जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।