पुलिस ने महिला का काटा चालान, नहीं थे पैसे तो एसडीएम ने भरा

Police cut the challan of the woman sachkahoon

रादौर (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना को लेकर पूरी तरह से सख्ती के मूड में नजर आया। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने एसडीएम रादौर सुरेंद्रपाल के नेतृत्व में शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना पर दुपहिया वाहन चालकों के चालान किये।

इस दौरान काफी वाहन चालक चालान से बचने के बहाने बनाते नजर आये, वही इस दौरान एक महिला ने जब एसडीएम के समक्ष अपनी मजबूरी बयां की तो, एसडीएम ने दरियादिली दिखाते हुए उस महिला के चालान की राशि खुद अदा की। महिला किरण बाला ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ दवा लेने के लिए घर से बाहर निकली थी की, तभी उनकी बाइक का चालान कर दिया गया, वही एक युवा श्रीचंद ने कहा की प्रशासन को चालान की राशि भी मौके पर ही लेने की सुविधा करनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्रपाल ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की पालना को लेकर सभी शिक्षण संस्थाओं व सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को पहले ही नियमों की पालना करने संबंधी लेटर जारी किया गया था। आज इसी कड़ी में यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान महीने में कम से कम दो बार चलाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।