फतेहाबाद में नशा का सफाया करना पुलिस की प्राथमिकता: एसपी

  • सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी 10 लाख से अधिक की 111.50 ग्राम हेरोइन

  • पीरावाली का युवक गिरफ्तार, सप्लायर की छानबनी में जुटी पुलिस

  • 125 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, करीब 4 किलो हेरोइन बरामद

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार जिले को नशामुक्त करने के साथ-साथ नशा तस्करी के धंधे से जुड़े लोगों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने करीब 10 लाख से अधिक कीमत की 111.50 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान जरनैल सिह उर्फ काकु निवासी पीरावाली जिला हिसार के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान हेरोइन तस्करी मे जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। थाना शहर प्रभारी औमप्रकाश चुघ ने बताया कि कल सांय सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम एएसआई प्रवीन के नेतृत्व में अड्डा फतेहाबाद के पास सरकारी हस्पताल रोड़ टैक्सी स्टैंड के पास गस्त पर थी। उसी दौरान बस अड्डा फतेहाबाद की तरफ से आ रहे एक युवक को शक के आधार पर काबू कर पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 111.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन को कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें की फतेहाबाद पुलिस ने पिछले साढ़े 6 महिनों मे हेरोइन के 70 मामले दर्ज कर 125 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इनके कब्जे से 3 किलो 8.14 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। एसपी ने बताया कि जिले में नशा तस्करी के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही आगे भी लगातारी जारी रहेगी।

चोरी मामले में तीन युवक गिरफ्तार

चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिलें बरामद

रतिया (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देशनुसार वाहन चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने गस्त के दौरान भूना रोड़ बाईपास पूल फतेहाबाद से चोरी की बाइक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी मामले मे पकड़े गये युवकों की पहचान विकास, फूलचन्द व सामी उर्फ सीमू निवासी नथवान (रतिया) के तौर पर हुई है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रतिया से 4 चोरीशुदा ओर मोटरसाईकिलें बरामद की है।

पुलिस की पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 3 बाइक रतिया व 2 बाइक पंजाब के पटियाला से चोरी की थी। इस सम्बंध मे जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज एएसआई रिछपाल ने बताया कि कल पुलिस टीम एचसी रधुबीर सिहं के नेतृत्व में भूना रोड़ बाईपास पर मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को शक के आधार पर काबू कर उसने पुछताछ की तो उनके पास बाइक चोरी की निकली। पुछताछ पर उन्होंने बताया कि हमने यह बाइक शक्ति नगर रतिया से चोरी की थी। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।