दूसरे चरण के निगम चुनाव के लिये मतदान शुरु

Polling started for second phase corporation elections
जयपुर l राजस्थान में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव के तहत दूसरे चरण में 1287 वार्डों के लिये सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरु हो गया। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरु हो गया जबकि कुछ पर मतदाता देर से पहुंचे। निर्वाचन विभाग के अनुसार जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में कुल 12 लाख 29 हजार 202 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जबकि जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों में तीन लाख 40 हजार 56 मतदाता और कोटा दक्षिण नगर निगम के 80 वार्डों के तीन लाख 76 हजार 317 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव आयुक्त के अनुसार मतदान केंद्रों में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतदान केंद्र स्थल पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है। पंक्ति में खड़े लोगों को चिन्हित क्षेत्र में ही खड़े रहना होगा। मतदान के दौरान बुजुर्ग और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जायेगी। कोरोना पोजिटिव भी पीपीई किट लगाकर मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।