फतेहाबाद के इस छोटे से गांव की बेटी ने रच दिया इतिहास, आंखों में खुशी के आंसू

Pooja

5वीं यूथ एशियन चैंपियनशिप उज्बेकिस्तान में संपन्न

  • बोस्ती की पूजा सबसे ऊंची छलांग लगाकर बनी गोल्ड मेडलिस्ट
  • विदेश से लौटने के बाद भूना आगमन पर ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा भव्य स्वागत

भूना (सच कहूँ न्यूज)। आरोही मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूल्ट की छात्रा एवं बोस्ती निवासी 16 वर्षीय पूजा देवी ने उज्बेकिस्तान देश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय (Asian Youth Athletics Championships) 5वीं यूथ एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश व हरियाणा प्रदेश तथा जिला फतेहाबाद और गांव बोस्ती का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर रोशन किया है। एथलीट पूजा देवी का दो मई को विदेश से लौटने के बाद भूना आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। गोल्ड मेडलिस्ट को भूना से आरोही मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूल्ट में ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ विद्यालय में ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– जम्मू और कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप

जहां पर उसका विद्यालय प्रशासन व डूल्ट वासियों की तरफ से स्कूल का नाम रोशन करने पर आशीर्वाद दिया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के बाद पूजा देवी अपने घर बोस्ती में पहुंचेगी। गांव में भी अपनी बेटी के सम्मान को लेकर ग्राम पंचायत एवं समाजसेवी तैयारियों में जुटे हुए हैं। क्योंकि बेटी ने बोस्ती गांव की पहचान देश हीं अपितु विदेशों में बनाई है। हालांकि पूजा देवी इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर पर 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी है। मगर विदेशी धरती पर उन्हें पहली बार अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका मिला। वहां पर भी गोल्ड मेडल जीतकर विदेशियों को मात दे दी।

आंखों में छलके खुशी के आंसू

जानकारी के अनुसार उज्बेकिस्तान देश में 28 अप्रैल को यूथ एशियन चैंपियनशिप में ऊंची कूद प्रतियोगिता में कजाकिस्तान की प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को पछाड़कर 1.77 मीटर ऊंची छलांग लगाकर जीत का रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन जब पूजा देवी के गोल्ड मेडल जीतने की घोषणा की तो उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलके और तिरंगा लहराते हुए मैदान में दौड़ पड़ी। (Asian Youth Athletics Championships) आरोही मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हरदीप सिंह ढिल्लों ने छात्रा की अपार सफलता पर खुशी का इजहार किया है।

उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा की छात्रा पूजा देवी पढ़ाई के साथ- साथ एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन दिखा रही है। पूजा ने जिला व प्रदेश के अतिरिक्त 5 गोल्ड मेडल राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किए हैं। पूजा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक छोटे से गांव बोस्ती व डूल्ट की पहचान बनाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इसलिए बेटी का भव्य अभिनंदन होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।