कक्षा 9वीं से 12वीं एनरोलमेंट रिटर्न एवं संबद्घता फीस के लिए खुला पोर्टल

HBSE
27 जुलाई से 04 अगस्त तक सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं 23 अगस्त तक संचालित होगी डी.एल.एड. की परीक्षाएं

विद्यार्थियों को 30 जनवरी तक मिलेगा मौका

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(HBSE) द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-2022 के लिए सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी स्तर के अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संबद्धता हेतू मूल रिकार्ड देखने का कार्य 27 जनवरी से आरंभ होकर 30 जनवरी तक संपन्न होगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा देखे गए विद्यालयों के मूल रिकार्ड के अगले दिन ही संबद्धता फीस भरने हेतु ऑनलाइन पोर्टल खोला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों के देखे गए मूल रिकार्ड एवं संबद्धता फीस भरने उपरांत उसी दिन ही एनरोलमेंट रिटर्न हेतु पोर्टल खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के एनरोलमेंट रिटर्न निर्धारित शुल्क के साथ राशि एक बार में ऑनलाइन भरी जानी है उसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा(HBSE) राज्य के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपए प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों व बोर्डों से आए विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी शुल्क भरा जाना है। इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को 50 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रश्र पत्र शुल्क भी भरा जाना है।

कक्षा 11वीं के विद्यार्थी जिनका एनरोलमेंट पूर्व में हो चुका है उन विद्यार्थियों को 100 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रश्न पत्र एनरोलमेंट शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करवाना होगा। शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम भी वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त आठवीं स्तर के विद्यालयों के लिए रिकार्ड दिखाने, सम्बद्धता करवाने एवं एनरोलमेंंट करवाने हेतु पोर्टल अगले सप्ताह खोला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं का आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।