जिला स्तरीय खेलों में प्रताप स्कूल ने 304 पदकों पर किया कब्जा

Kharkhoda News
जिला स्तरीय खेलों में प्रताप स्कूल ने 304 पदकों पर किया कब्जा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (Sports Competition) में 304 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रताप स्कूल के 162 खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए प्रतियोगिताओं में 156 स्वर्ण, 85 रजत व 63 कांस्य पदक सहित कुल 304 पदक जीतकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News

प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने कुश्ती में 23, ताएक्वाडों में 20 वेटलिफ्टिंग में 22 आर्चरी में 8, वॉलीवाल में 14 कराटे में 19, फैनसिंग में 32, बॉक्सिंग में 26, ताएक्वांडो में 22, नैटबाल में 15, थ्रोबॉल में 36, जूडो में 27, क्रिकेट में 17, शूटिंग में 5, एथलेटिक्स में 8, कबड्डी में 3, कोरफबॉल में 06 खो-खो में 1 पदक प्राप्त किया। इन पदक विजेता खिलाड़ियों में से 162 खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में सोनीपत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर डॉ अनमोल एसडीएम खरखौदा, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व प्रशिक्षकों ने स्वागत किया। Kharkhoda News

सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ अनमोल ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ शिक्षा भी जरूरी है। शिक्षा और खेल दोनों ही गतिविधियों में सफलता प्राप्त कर आप अपना चहुँमुखी विकास कर सकते हैं। डॉ अनमोल ने बताया कि यह हमारे क्षेत्र के लिए बड़ा ही गर्व का विषय है कि ग्रामीण आँचल में होते हुए भी प्रताप स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। यहाँ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद करती हूँ। Kharkhoda News

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में पाठ्येत्तर गतिविधियों के साथ-साथ 24 प्रकार के खेलो का आयोजन 38 एनआइएस क्वालीफाइड अनुभवी प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण का खेलो इंडिया सैंटर है जिसमें 5 खेल जूडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती एवं वुशु व हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 6 प्रकार की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं। विद्यायल के खिलाड़ी निरंतर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण, छात्रावास में रहने व मिलने वाले पौष्टिक भोजन की उत्तम व्यवस्था के कारण ही वे पदक प्राप्त करने सफल हो पाते हैं।

यह भी पढ़ें:– Chandrayaan 3: नासा ने शेयर की विक्रम लैंडर की तस्वीर, देखकर मजा आ जाएगा!