स्टेट ताएक्वांडो में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

Kharkhoda News
स्टेट ताएक्वांडो में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। 56वीं हरियाणा स्टेट स्कूल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि 16 से 20 अक्तूबर को रेवाड़ी में आयोजित हुई । जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर सोनीपत जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 में कुनाल 73 किग्रा ने स्वर्ण, शिवम 59, प्रतीक 48 व नितेश 51 ने रजत, अंडर 19 में हिमांशु 73 ने स्वर्ण, कृष 78 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्कूल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व स्कूल में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: भाजपा ने जारी की राजस्थान में दिग्गजों की दूसरी लिस्ट