37वें नेशनल गेम्स में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक

Kharkhoda News
37वें नेशनल गेम्स में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 37वें नेशनल गेम्स जो कि गोवा में आयोजित हो रहे हैं जिसमें प्रताप स्कूल (Pratap School) के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीतकर प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कुश्ती में नितेश 97 किग्रा ने स्वर्ण व अनिल दहिया 66 में कांस्य पदक, नैटबाल में पलक, गौरव दहिया व सुमित दहिया ने स्वर्ण पदक, वुशु में रवि पांचाल 65 ने स्वर्ण, अनुज 52, सचिन 65, योगेश 80 ने रजत पदक व आशीष 48, अमित राठी 60 व जशबीर 80 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में पहुँचने पर तीर्थ राणा बीजेपी जिला अध्यक्ष सोनीपत, राजबीर दहिया, सतेन्द्र ब्लॉक समिति चेयरमैन, मंजीत जिला पार्षद, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, विद्यालय स्टॉफ एवं प्रशिक्षकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राजबीर दहिया, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन ने कहा कि यह सुनकर मुझे गर्व की अनुभूति होती है कि लोग खरखौदा को प्रताप स्कूल के नाम से जानते हैं। Kharkhoda News

हो भी क्यों नहीं क्योंकि स्कूल का डंका देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी बज रहा है। तीर्थ राणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने खिलाड़यों को बताया कि खेल हमें शारीरिक स्वास्थ्य ही प्रदान नहीं करते अपितु जीवन में जीत के साथ हार को स्वीकार कर उससे कुछ नया सीखने का जज्बा भी प्रदान करते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उपरोक्त खिलाड़ियों में से रवि पांचाल, नितेश व पलक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी ओलम्पिक में पदक प्राप्त कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाएँगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– News Delhi: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, ‘पूरे देश में बैन हो पटाखें