लुधियाना में प्रवासी पंजाबी मिलन कार्यक्रम शुक्रवार को

Chandigarh News
केबिनेट मंत्री ने ठगी का कारोबार कर रहे ट्रैवल एजेंटों को दी चेतावनी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों, समस्याओं समेत मामलों को हल करने की दिशा में पंजाब सरकार के शुरू किये पंजाबी मिलन कार्यक्रमों की अगली कड़ी लुधियाना में कल (शुक्रवार, 23 दिसंबर को) आयोजित होगी। पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों से सम्बन्धित मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लुधियाना में ह्यएनआरआई पंजाबियों के साथ मिलनह्ण प्रोग्राम कल करवाया जा रहा है, जिसमें लुधियाना, संगरूर, बरनाला और मलेरकोटला आदि जिलों से सम्बन्धित प्रवासी पंजाबियों के मामलों की सुनवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– भारत चीन के बीच हुई सैन्य कमांडर स्तर की बैठक

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को मोगा में मोगा, फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, बठिंडा और मानसा जबकि 30 दिसंबर को अमृतसर में अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरन तारन जिलों को ऐसे कार्यक्रम किये जाएंगे जिनके लिए प्रवासी पंजाबी आनलाइन या मौके पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले इसके अंतर्गत जालंधर में 16 दिसंबर को किये गए प्रोग्राम में 160 मामले,19 दिसंबर को एसएएस नगर (मोहाली) में 74 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई। धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मामलों से जुड़ी सभी समस्याओं का निश्चित समय में निपटारा किये जाने के लिए सरकार विशेष नीति तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि एनआरआई पंजाबियों की समस्याओं को सुनने और हल करने के लिए पंजाब सरकार हर साल दिसंबर और अप्रैल के महीने में दो बार एनआरआई मिलन कार्यक्रम करवाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।