दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू

board examinations sachkahoon

85 परीक्षा केन्द्रों पर 56 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा (Board Examinations) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर 85 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें करीब 56 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। नकल रहित परीक्षाओं को लेकर प्रदेश के जिला अधिकारियों को बोर्ड सचिव ने खास हिदायतें दी है।

सरसा में इस साल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र नहीं है। जबकि पिछले साल करीब 12 परीक्षा केंद्रों को इस श्रेणी में रखा गया था। परीक्षा को लेकर समय समय पर बोर्ड, जिला उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी के गठित उड?दस्ते समय समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होगी।

खिड़कियों की ग्रिल व टूटी जालियां की करवानी होगी रिपेयर

परीक्षा केंद्रों के हाल व कमरों की टूटी खिड़कियां, ग्रिल, जालियों को रिपेयर करवानी होगी। परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की विशेष तौर पर बैठक ली जाएगी और अधिकारी किसी तरह खामी को बर्दाश्त के मूड में नहीं हैं। यही नहीं बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए परीक्षा केंद्र में पुलिस की तैनाती की जाएगी और उड़न दस्ते नजर बनाए रखेंगे।

समय पर करवानी होगी त्रुटि

बोर्ड की परीक्षा (Board Examinations) को लेकर कई बार आनलाइन आवेदन के दौरान कुछ त्रुटि रह जाती है और देरी होने पर बोर्ड स्तर पर अधिकारी भी दुरुस्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में समय पर ही त्रुटि ठीक करवानी होगी। परीक्षाओं में किसी तरह की असमंजस के लिए विद्यार्थियों को स्कूल मुखियाओं में संपर्क में रहना होगा। ऐसा देखने में आया है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले कुछ विद्यार्थी अपने रोल नंबर को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं। जिस दिन पेपर होता है उस दिन सेंटर और रोल नंबर का मिलना नहीं हो पाता। अगर विद्यार्थी अपने परीक्षा प्रवेश पत्र को लेकर पहले सही गंभीर होंगे तो केंद्र की व्यवस्था भी बनी रहेगी।

‘‘बोर्ड की परीक्षा को लेकर सभी तरह से तैयारियां की जा रही है। परीक्षा केंद्रों का समय समय पर जायजा लिया जा रहा है। जहां भी कोई कमी नजर आ रही है। कमियों को दूर करवाने का कार्य किया जा रहा है।

संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।