जम्मू में मंदिर पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन

Protest in Jammu

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर की सनातन धर्म सभा ने डोडा जिले के भांडेरवाह के कैलाश कुंड स्थित वासुकी नाग महाराज मंदिर पर कथित हमले को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सनातन धर्म सभा और हिंदू जागरण मंच से आए प्रदर्शनकारियों ने जम्मू के प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है कि धार्मिक आधार पर भावनाओं को ठेस पहुंचायी गयी है। इससे पहले भी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों पर हमला किए गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा,‘हम तत्काल कार्रवाई के साथ उन लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं जो शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

कश्मीर में मंदिर पर हुए हमले की आजाद ने की निंदा

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में कैलाश कुंड पर स्थित वासुकी नाग महाराज मंदिर पर हुए हमले की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को निंदा की। आजाद ने एक बयान में कहा कि वह इस दुर्व्यवहार के खिलाफ हैं। भद्रवाही कस्बे में 14,000 फीट की ऊंचाई पर कैलाश कुंड मंदिर स्थित है, जिसे दूसरे समुदाय द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की भी मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।