पुलवामा मुठभेड़: जैश-ए-मोहम्मद कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर

Pulwama Encounter

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक स्थानीय कमांडर और एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर संगठन के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने का काम भी करता था। पुलिस ने जैश कमांडर यासिर पारे और विदेशी आतंकवादी फुरकान के मारे जाने को एक ‘बड़ी सफलता’ बताया है।

उन्होंने बताया कि पुलवामा के कसबयार गांव में उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस ने आईजीपी, कश्मीर के हवाले से कहा, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर एवं आईईडी विशेषज्ञ यासिर पारे और विदेशी आतंकवादी फुरकान मारा गया। ये दोनों कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। इनका मारा जाना एक बड़ी कामयाबी है।

राजौरी-पूंछ में हथियारों की बरामदगी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल अब तक सीमावर्ती दो जिलों राजौरी तथा पूंछ में पांच एके-47 राइफल, 10 हथगोले, यूबीजीएल तथा अन्य गोलाबारूद बरामद किया है। बीएसएफ के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बीएसएफ के जम्मू क्षेत्र के महानिरीक्षक डी.के. वोरा ने बताया कि बीएसएफ की टुकड़ियों ने राजौरी तथा पूंछ क्षेत्र से इस साल हथियार और गोलाबारूद बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि बल के जवानों ने पांच एके-47 राइफल, 15 एके-47 मैगजीन, 421 एके कारतूस, एक एके-56 राइफल, 16 पिस्तौल, 36 पिस्तौल मैगजीन, 348 राउंड पिस्तौल की गोलियां, 10 हथगोले, चार जाइनीज हथगोले, एक यूबीजीएल के अलावा 233 राउंड अन्य कारतूस बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ जम्मू ने जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को लगातार सहायता पहुंचा रही है। उन्होंने कहा, ‘ग्रामीणों और बीएसएफ बीच समन्वय बहुत सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण रहा है। सीमावर्ती आबादी को कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सा सहायता और अन्य सहायता प्रदान करने में बीएसएफ बटालियन अग्रणी थे। उन्होंने बताया कि बल के द्वारा कोविड-19 से बचाव से बचाव से संबंधित चिकित्सा उपकरण, फेस मास्क तथा सैनिटाइज वितरित किये गये है। साथ ही बीएसएफ की ओर से जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैसला समय -समय कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।