पंजाब: भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराया केस, पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी का आरोप

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बीजेपी नेता और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पंजाब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मोहाली में पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में राजू ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला जिसमें केजरीवाल ने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘बेहद परेशान करने एवं चौकाने वाली और अपमानजनक टिप्पणी की।

क्या है मामला

अपनी शिकायत में राजू ने दावा किया कि केजरीवाल ने अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान के साथ तालमेल रखने का आरोप लगाया था और दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी टिप्पणी से चुनी हुई सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने, असंतोष भड़काने का प्रयास कर रहे थे। राजू ने अपनी शिकायत में कहा, ‘जनता के समक्ष इस तरह के बयान इस देश की राजधानी के एक मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा जानबूझकर उकसाने वाले हैं। उन्होंने पुलिस से दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।